img

इंडियन प्रीमियर लीग में प्रतिवर्ष कई कड़े मुकाबले देखने को मिलते हैं. लीग के हर सीजन कई धुंआधार पारियां देखने को मिलती हैं. फैंस को तो ये पारियां बहुत मजेदार लगती हैं, मगर मैच गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है। आज हम आपको ऐसे ही 2 ओवर्स के बारे में बताएंगे, जिसमें बैटर्स ने खूब रन बनाए थे, ये आईपीएल इतिहास के दो सबसे बड़े ओवर्स भी माने जाते हैं।

पहला गेंदबाज

2021 के IPL में CSK vs RCB के विरूद्ध खेले गए मैच में रवींद्र जडेजा ने एक ओवर में 37 रन बनाए थे. जडेजा ने आरसीबी के हर्षल पटेल के विरूद्ध ये कमाल किया था. जडेजा ने इस ओवर में 5 छक्के जड़े और एक चौका लगाया था. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 221.43 के स्ट्राइक रेट से महज 28 गेंदों में 62 रन बनाए थे.

CSK की पारी के आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा के सामने हर्षल पटेल थे. रविंद्र ने पटेल के विरूद्ध 5 छक्के जड़कर धोनी की टीम को 191 के स्कोर तक पहुंचाया था और एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले लीग के इतिहास के तीसरे क्रिकेटर बने थे।

दूसरा गेंदबाज

लीग के इतिहास में सबसे महंगा ओवर सन् 2011 में फेंका गया था. 8 मई 2011 को इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में कोच्चि टस्कर्स का मैच RCB की टीम से हुआ था. इस मुकाबले के एक ओवर में 37 रन बने थे और ये कमाल क्रिस गेल ने किया था. उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में प्रशांत परमेश्वरन के विरूद्ध तूफानी बैटिंग की और परमेश्वरन के एक ओवर में  4 छक्के और 3 चौके लगाते हुए कुल 37 बनाए। इस ओर में एक नो बॉल भी थी। 

--Advertisement--