रेलवे ने बिलासपुर मंडल के कटनी रूट पर बन रहे इस स्टेशन में तीसरी लाइन इलेक्ट्रिफिकेशन और नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते 22 ट्रेनों को कैंसल कर दिया है। ये गाड़ियां 31 अगस्त से 8 सितंबर तक नहीं चलेंगी। इसके अलावा कई गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से होकर चलाई जाएंगी।
रक्षाबंधन को देखते हुए शुक्रवार को रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते बंद किए गए 7 रेलगाड़ियों को बहाल कर दिया था। इससे यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद की जा रही थी। मगर इस फैसले के महज कुछ घंटे बाद ही रेलवे ने कटनी रूट पर चलने वाली 22 ट्रेनों को कैंसल करने का फरमान जारी कर दिया है।
दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के शहडोल सेक्शन में बंधवापारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन और नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा और ये काम 2 से 8 सितंबर तक चलेगा।
आपको बता दें कि ये ट्रेन 31 अगस्त से 8 सितंबर तक नहीं चलेगी।
--Advertisement--