img

अब आपको घूमने फिरने जाने के लिए शिमला या फिर मनाली या फिर कश्मीर जाने की जरूरत नहीं है। राजस्थान में भी अब इतनी ज्यादा ठंड बढ़ गई है कि आपको शिमला वाला फील राजस्थान के अन्दर ही आ जाएगा। जी हां, राजस्थान जहां गर्मियां बहुत ज्यादा पड़ती हैं, अब वहीं पर राजस्थान में सर्दियों की लहर बहुत ज्यादा तेज है।

जयपुर में अभी का जो तापमान है वो करीबन 7 से 8 डिग्री सेल्सियस है। इसी के साथ रात ढलते ढलते जब तापमान जो है और कम होता चला जाता है और सर्दी जो होती है निरंतर कंपकपाने वाली बढती ही जा रही है। इसी के साथ हम आपको ये भी बता दे कि जो अभी टेंपरेचर निरंतर गिर रहा है और विजिबिलिटी जो है वो भी जीरो है क्योंकि घना कोहरा राजस्थान में छाया हुआ है।

अगर हम राजस्थान के और भी जिलों की बात करें तो अलवर, जयपुर, जोधपुर, झालावाड, धौलपुर, झुंझुनूं ऐसे तमाम चुरू ऐसे तमाम राज्य हैं जिनमें जो सर्दी है उसकी लहर बहुत ज्यादा तेज है। धुंध जो है इन शहरों में छाई हुई है। आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। इसी के साथ जो ठंड है वो इतनी कंपकपाने वाली है कि सुबह उठना, बैड से उठना जो होता है वो काफी मुश्किल हो जाता है। 

--Advertisement--