img

हमास व इजराइल युद्ध को 2 सप्ताह होने को है। पिछले दिनों दोनों ओर से खूब तबाही मची है। किंतु, इतनी तबाही के बावजूद हमास का दिल नहीं पिघल रहा। उसके लोग इजरायली बंधकों को छोड़ने को तैयार नहीं है। 7 अक्टूबर को जब हमास ने पांच हजार रॉकेट दागे तो कुछ ही देर में इजरायली पीएम नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी थी।

खतरनाक संगठन हमास का दावा है कि उसके पास 250 बंधक हैं। उसने ये भी कहा है कि बीसे से अधिक बंधक इजरायल के अटैक में मारे गए हैं।

कहां है ये बंधक?

इजरायल का इल्जामहै कि हमास के लोग हमारी जनता को बंधक बनाकर गाजा पट्टी ले गए हैं। हालांकि उन्हें कहां रखा गया है, इसकी ठीक लोकेशन नहीं मिली है। इसी कारण इनका रेस्क्यू करने में मुश्किलें आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कई सारे बंधकों को हमास ने गाजा पट्टी की सुरंगों में रखा है। इन गुप्त टनल को इजरायली फौज गाजा मेट्रो कहती है।

वहीं अमेरिकी प्रेसिडेंट ने बताया कि उनकी सरकार बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसके अलावा रेस्क्यू ऑपरेशन और इंटेलिजेंस में सहायता करने के लिए अमेरिका ने एक टीम इजरायल भी भेजी है। लेकिन, उस टीम को बंधकों का कुछ अता पता नहीं चल पा रहा है। 

--Advertisement--