img

हमारे समाज में अक्सर देखा गया है कि मर्द ही घर को चलाता है या पुरुष का परिवार में होना जरूरी होता है। मगर कोलंबिया में एक ऐसा गांव है जहां पर एक भी पुरुष नहीं है। यहां पर महिलाएं ही घर चलाती है और बच्चों को देखती है।

जानकारी के अनुसार, कोलंबिया के पुरिया गांव के मर्द यहां के सिविल वॉर में मारे गए थे। तब से यहां पर घर परिवार का पालन पोषण महिलाएं ही करती है यहां खाने की तलाश में जब वो जंगल जाती है तो अपने साथ लोहे का हथियार रखती है जो तलवार की तरह होता है। साथ ही पीठ पर एक लकड़ी का बास्केट भी ले जाती है। घर चलाने के लिए महिलाएं खेती का कार्य करते हुए अपनी पुरानी परंपराओं को भी फॉलो करती है। कोलंबिया के उत्तर पूर्व में बसा ये गांव अब सिर्फ महिलाओं और बच्चों का गांव रह गया है।

बता दें, इस गांव में कोई भी मर्द नहीं है। वहां की रहने वाली एक महिला ने बताया कि कई बार यहां की महिलाओं का बलात्कार भी होता है, जिसमें कई बच्चों का जन्म हुआ है। यहां के लोगों का कहना है कि गृहयुद्ध के बाद से हमारी खबर किसी ने नहीं ली। हम बरसों से ऐसे ही जी रहे हैं। कोलंबिया की सरकार को भी हमारी सुध नहीं है। बता दें, यहां की महिलाएं मजबूती की मिसाल देती है और इस धारणा को भी गलत साबित करती है कि घर सिर्फ मर्द ही चला सकते हैं।

--Advertisement--

इस गांव में महिलाएं पुरूषों जैसा काम करती हैं एक भी मर्द नहीं है गांव में महिलाएं उनका काम करती हैं गांव में पुरूषों जैसा काम महिलाएं कैसे कर रही हैं इस गांव में महिलाएं पुरूषों वाले काम क्यों करती हैं गांव जहां महिलाएं करती हैं पुरूषों जैसा काम एक ऐसा गांव जहां महिलाएं हैं सबसे मजबूत महिलाएं कैसे कर रही हैं पुरूषों जैसा काम इस गांव में इस गांव में क्यों नहीं है कोई मर्द गांव जहां महिलाएं उम्मीद से भी आगे हैं महिलाएं कैसे हैं उनके कामों में सबसे महिर In this village women work like men There is not a single man in the village the women do their work. How are women doing the same work as men in the village? Why do women do men's work in this village? Villages where women do the same work as men A village where women are the strongest How are women doing the same work as men in this village? Why are there no men in this village? Villages where women are ahead of expectations How women are the most expert in their work #गांवकीअद्भुतकहानी #WomenEmpowerment #गांवकीगरिमा #स्त्रीशक्ति #वीरांगनांकीकहानी गांव की अद्भुत कहानी महिलाओं द्वारा पुरूषों वाला काम गांव की स्त्री शक्ति गांव की गरिमा गांव की अनोखी कहानी महिला एम्पावरमेंट वीरांगना गांव की महिलाएं स्त्री शक्ति की कहानी #Village's Amazing Story #WomenEmpowerment #Village's Dignity #Women's Power #Virangnanaki's Story Amazing story of village women doing men's work village women power village dignity unique story of village Women Empowerment heroic woman village women story of woman power