अगले महीने की पहली तारीख यानी कि 1 नवंबर से होने जा रहे हैं देश में बड़े बदलाव, जिससे फेस्टिवल सीजन में आपकी जेब पर पडेगा सीधा असर। जी हां दोस्तों अक्टूबर का महीना अब खत्म होने में कम ही समय बचा है। ऐसे में 1 नवंबर से कई नियमों में बदलाव हो जाएगा। जिसका सीधा असर आपके घर के बजट या फिर आपकी जेब पर पडने वाला है। तो आइए जानते हैं 1 नवंबर से बदलने वाले इन नियमों के बारे में।
सबसे पहले नियम के बारे में बात करें तो एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर, सीएनजी और पीएनजी के दाम हर महीने की पहली तारीख को तय किए जाते हैं। हर महीने की पहली तारीख को नए दामों का ऐलान किया जाता है और इस बार त्योहारों को देखते हुए कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ भी सकते हैं। क्योंकि इस समय मार्केट में कमर्शियल गैस सिलेंडर की मांग काफी ज्यादा बढ़ जाती है और ऐसा भी हो सकता है कि सरकार चुनावों को देखते हुए इनकी कीमतों में बिल्कुल भी बदलाव न करें।
अगले नियम की बात करें तो चालू कराएं बंद एलआईसी पॉलिसी। जी हां अगर आपकी भी कोई एलआईसी पॉलिसी करा रखी है और साथ ही में अगर वो एलआईसी पॉलिसी बंद हो चुकी है तो उसे आप 31 अक्टूबर 2023 से पहले पहले जरूर चालू करवा लें। अगर आप ऐसा नहीं करवाते हैं तो 31 अक्टूबर 2023 के बाद में आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
अगला जो नियम है वो स्टॉक मार्केट से संबंधित है। जी हां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी कि बीएसई ने बीते 20 अक्टूबर को ऐलान किया था कि वह 1 नवंबर से इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर लेन देन शुल्क बढ़ाएगा। यह बदलाव एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स ऑप्शन पर लगाए जाएंगे और लेनदेन की लागत बढ़ने से व्यापारियों और साथ ही में इसमें विशेषकर खुदरा निवेशकों पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
--Advertisement--