पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में बीते कल को एक प्राइवेट स्कूल के पास पाइपलाइन में गैस रिसाव हो गया। गैस रिसाव के बाद घटना स्थल के पास स्थित एक निजी स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। विद्यालय में मौजूद छात्र कक्षा से बाहर भाग गये. शिक्षकों ने भी एहतियात के तौर पर बच्चों को घर भेज दिया।
खबर के अुसार, ये घटना चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में हुई। बीते कल को स्कूल रोज की तरह खुला था. स्कूल से सटी दीवार के साथ जमीन से होकर पाइपलाइन गुजरती है। यहां जेसीबी के जरिए खुदाई शुरू है। उसी वक्त यहां गैस का रिसाव शुरू हो गया।
इस मामले की जानकारी होते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. अग्निशमन विभाग और पुलिस को भी सूचना दी गई। 1600 बच्चों को स्कूल से निकालकर घर भेज दिया गया।
तो वहीं, कई डरे हुए बच्चे अपना बस्ता तक छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गए। छोटी कक्षाओं के बच्चों की जल्दी छुट्टी कर दी गई। स्कूल स्टाफ ने बताया कि बाहर कुछ काम चल रहा था। उसके बाद ये पूरी घटना घटी है. उधर, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही उन्होंने इस मामले की विवेचना भी शुरू कर दी है।
--Advertisement--