घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है, सप्लाई नहीं है। फिर भी कुछ घरों में बिजली का बिल 25,000 रुपये से ज्यादा आने की घटनाएं सामने आई हैं। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा-2 प्रखंड के हरका गांव के लोगों की अलग-अलग शिकायतें हैं। कईयों ने बिजली कनेक्शन नहीं लिया है। फिर भी उनके पास भारी भरकम बिजली बिल आ रहा है।
ब्लॉक में हरका गांव से संबंधित है, जिसमें कई के बिल एक लाख रुपये तक आए हैं। चौंकाने वाली बात तो ये है कि कुछ ग्रामीणों ने वीजा कनेक्शन नहीं लिया है फिर भी उनके नाम पर बिल आ गए हैं। अभी तक वीज़ा कनेक्शन नहीं लिया गया है। तभी 25 हजार रुपये का बिल आ गया।
ग्रहण सहनी के मुताबिक उनके नाम पर करीब 94 हजार रुपये का बिल आया है। घर में दो-तीन ही एलईडी बल्ब हैं। कायदे से बिल 100-150 रुपये आना चाहिए था, मगर 94 हजार रुपये आया। एक शख्स ने बताया कि घर में सिर्फ एक LED बल्ब है, मगर बिल 18 हजार रुपये आया। इस गांव के कई लोगों ने इसकी शिकायत की है।
बगहा के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु कहते हैं कि विभाग की ओर से प्रत्येक शनिवार को शिविर लगाकर ऐसी समस्याओं का समाधान किया जाता है। यह कार्य इस शनिवार को भी जारी है। अब जब उन्हें इस गांव से जुड़ी ऐसी शिकायत मिली है तो उन्होंने बिना किसी देरी के गांव का निरीक्षण कर समस्या का हल किया है।
--Advertisement--