img

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम को इंदौर में तीसरे टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा की अगुआई वाली इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। मगर गुरुवार से शुरू हो रहा चौथा टेस्ट मैच निर्णायक होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई करने के लिए रोहित एंड कंपनी को यह मैच जीतना जरूरी है। ऐसे में इंदौर में मिली हार के बाद भारतीय टीम में दो बदलाव होने की संभावना है. साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के इस अहम मैच के लिए कोई जोखिम लेने की संभावना नहीं है।

चौथे टेस्ट के लिए इंडिया में दो बदलाव होने की संभावना है। इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को तीसरे टेस्ट से आराम दिया गया था। उनकी टीम में वापसी हो सकती है। पहले तीन मैच खेलने वाले मोहम्मद सिराज को रेस्ट दिए जाने की संभावना है। इंदौर टेस्ट में खेलने वाले उमेश यादव ने पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे। ऐसे में उन्हें मौका मिलना तय माना जा रहा है।

साथ ही इशान किशन को भी चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए टेस्ट टीम में जगह मिलने की संभावना है। पहले तीन टेस्ट मैचों में के.एस. भरत को मौका दिया। मगर वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। उन्होंने तीन टेस्ट मुकाबलों की 5 पारियों में सिर्फ 57 रन बनाए हैं। इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा शतक जड़ा था. इसलिए इशान किशन चौथे टेस्ट से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं।

ये हो सकती है आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी

--Advertisement--