earn lakhs of rupees अब मौज ही मौज, घर बैठे महीनों में कमाएं लाखों रुपये, बस करना होगा ये काम

img

Also Read – Gold Price Today: बीते पिछले कुछ सालों से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण corona virus infection महामारी में आम लोगों से लेकर कारोबारियों तक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसे पूरा करने को हर कोई बड़े-बड़े कदम उठा रहा है।

औंधे मुंह गिरे सोने के दाम, चांदी में भी बड़ी गिरावट, जानें अब क्या हो गया है रेट अब कोरोना संक्रमण corona virus infection की गति धीमी जरूर हुई, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है। आर्थिक संकट के बीच हर कोई पैसे कमाना चाहता है, जिससे घरेलू खर्च में कोई दिकक्त ना आए। अगर आप कोई कारोबार शुरू कर मोटी रकम कमाना की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े ही काम की है।

Also Read – Cheapest Netflix plans India: जल्द आ रहे हैं नेटफ्लिक्स के सस्ते प्लान, कंपनी ने की माइक्रोसॉफ्ट Microsoft के साथ साझेदारी Advertisement कृषि के क्षेत्र में आप छोटा से कारोबार शुरू कर आप पैसा कमा सकते हैं। आप मुर्गी पालन कर सकते हैं, जिसके लिए सरकार भी मदद कर रही है। इस कारोबार को 5-9 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है।

Also Read – ऐतिहासिक गिरावट की ओर रुपया, डॉलर के मुकाबले 80 के बेहद करीब आया, जानें क्या होगा असर Advertisement और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें छोटे स्तर यानी 1500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग की शुरुआत करेंगे तो आप 50 हजार से 1 लाख रुपये हर महीने की कमाई कर सकते हैं।

Also Read – SBI: एसबीआई ने ग्राहकों SBI customersको चुपके से दिया बड़ा झटका, जानें आप पर क्या होगा असर Advertisement पॉल्ट्री फार्मिंग poultry farming के लिए आपको सबसे पहले एक जगह तलाशनी होगी। इसके बाद पिंजड़े और इक्विपमेंट पर लगभग 5-6 लाख रुपये खर्च करना होगा। 1500 मुर्गियों के लक्ष्य से काम शुरू करना हो तो 10 प्रतिशत ज्यादा चूज़े खरीदने होंगे।

बता दें कि इस कारोबार में आपको अंडे से भी होगी जबरदस्त कमाई होगी। देश में अंडे के दाम बढ़ने लगे हैं। ऐसे में इसे बेचकर आपको अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं। वहीं, एक लेयर पैरेंट बर्थ की कॉस्ट लगभग 30-35 रुपये होती है।

मुर्गियां खरीदने के लिए 50 हजार रुपये का बजट रखना होगा। अब इन्हें पालने के लिए अलग-अलग तरह का खाना खिलाना पड़ता है और साथ ही मेडिकेशन पर भी खर्च करना पड़ता है।

-सालाना होगी मोटी कमाई big money लगातार 20 हफ्ते तक मुर्गियों chickens को खिलाने का खर्च होगा करीब 1 से 1.5 लाख रुपये।

एक लेयर पैरेंट बर्ड एक साल में लगभग 300 अंडे देती है। 20 हफ्ते बाद मुर्गियां अंडा देना शुरू कर देती है और साल भर तक अंडे देती है। 20 हफ्तों के बाद इनके खाने पीने पर तकरीबन 3-4 लाख रुपये खर्च होता है।

ऐसे में 1500 मुर्गियों chickens से 290 अंडे eggs प्रति वर्ष के औसत से लगभग 4,35,000 अंडे मिलते हैं। बर्बादी के बाद भी अगर 4 लाख अंडे बेच पाएं तो थोक भाव में एक अंडा 5-7 रुपये की दर से बिकता है। साल भर में सिर्फ अंडे बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

वहीं, पॉल्ट्री फार्म के बिजनस के लोन पर सब्सिडी करीब 25 प्रतिशत होती है। वहीं, SC-ST वर्ग को प्रोत्साहन देने के लिए यह सब्सिडी 35 प्रतिशत तक हो सकती है। बता दें कि इस कारोबार की खासियत यह है कि इसमें कुछ रकम खुद लगानी होती है और बाकी की बैंक से लोन मिल जाएगा।

Top News: दिल्ली के अलीपुर में गिरी गोदाम की दीवार, मलबे में दबने से हुई 5 की मौत व 9 घायल

Top News: दिल्ली के अलीपुर में गिरी गोदाम की दीवार, मलबे में दबने से हुई 5 की मौत व 9 घायल

 

Related News