img

रेल की टिकट इंटरनेट के माध्यम से बुक कराने वालों के लिए एक गुड न्यूज है। रेलवे ने आवाम को बड़ी राहत दी है। मुसाफिरों को अब कन्फर्म टिकट मिलने पर ही रुपए चुकाने होंगे। वहीं, टिकट कैंसिल करने पर भी आपका रुपया फौरन वापस ​हो जाएगा। रेलवे की वेबसाइट और एप में एक ऐसी सुविधा है जिसके जरिए आपका रुपया तभी कटेगा जब आपका कंफर्म टिकट बुक हो जाएगा। रेल टिकट बुक करने के इस प्रक्रिया को ऑटो-पे नाम दिया गया है।

रेलवे के आईपे पेमेंट गेटवे में इसे शुरू किया। इसके जरिए लोग अब तभी भुगतान कर सकेंगे जब उनको टिकट कन्‍फर्म हो।इस भुगतान प्रक्रिया के जरिए यदि आपका टिकट बुक नहीं होता है तो वापसी के लिए कई दिन का इंतजार नहीं करना होगा आपका पैसा झट पट वापस आ जाएगा।

नया फीचर को ऐसे करें इस्तेमाल

रेलवे की साइट या ऐप पर जाएं और अपने सफर की जानकारी यात्री डिटेल्स भरें।

चुन गए बर्थ विकल्प के भुगतान के लिए सही बटन को चुनें।

वहां कई भुगतान के विकल्प होंगे जिनमें एक 'आईपे' भी शामिल होगा, उस पर क्लिक करें।

टैप करते ही एक नया पेज ओपन होगा और वहां कई भुगतान विकल्प होंगे-ऑटोपे, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, आईआरसीटीसी कैश और नेट बैंकिंग।

ऑटोपे चुनें और इस ऑटोपे ऑप्शन के भीतर तीन विकल्प मिलेंगे: यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड। इनमें से किसी एक पर जाएं और जरूरी डिटेल फिल करें।

आपका रुपया तभी काटा जाएगा जब आपको टिकट पूरी तरह से कंफर्म हो जाए।

 

 

--Advertisement--