Assembly Elections 2022: कोरोना की Third Wave को देखते हुए इन चीजों पर प्रतिबंध लगा सकता है Election Commission!

img

नई दिल्ली। एक तरफ देश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तैयारियां शुरू ही गई हैं। राज्यों में सभी पार्टियां रैलियां करने लगी हैं लेकिन चुनाव आयोग अब रैलियों पर रोक लगाने की तैयारी कर रह है।

Assembly elections

मीटिंग में हुआ विचार विमर्श

सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग (Election Commission) चुनाव (Assembly Elections) की तारीखों की घोषणा करने के साथ ही बड़ी रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा सकता है। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय चुनाव आयोग (CEC) की मीटिंग में इस मुद्दे पर विचार विमर्श हुआ है।

बता दें कि आने वाले कुछ महीनों में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) को लेकर आयोग ने बैठक की थी। इस बैठक में 10 प्रस्तावित मुद्दों पर चर्चा होनी थी लेकिन वह पूरी नहीं हो पाई थी।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में चुनावी रैलियों से लेकर रोड शो और चुनाव प्रचार तक के नियम को और सख्त बनाने पर चर्चा हुई है।  इसके साथ ही इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई कि मतदान के दौरान हर चुनाव अधिकारी और कर्मचारी का वैक्सीनेटेड होना आवश्यक है।

UP Assembly Elections: बीजेपी के खिलाफ अमेठी में दहाड़े राहुल-प्रियंका, बोले-हिंसा फ़ैलाने वाले हिन्दुत्ववादी होते हैं

Assembly Elections : भाजपा की ये रणनीति पंजाब में बिगाड़ेगी कांग्रेस का खेल, अमित शाह ने बनाया बड़ा प्लान

UP Assembly Elections: Pratapgarh की बूथ कमेटियों के पेंच कस रही है BJP

Related News