मेरठ। युवाओं को टेक्नोलॉजी में सशक्त करने के मकसद से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Election 2022) उन्हें निशुल्क टेबलेट और स्मार्टफोन बांटने जा रही है। इसी कड़ी में मेरठ जिले के 80 हजार से अधिक छात्र इस योजना से लाभान्वित होंगे। टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरण के लिए प्रशासन की तरफ से छात्रों की लिस्ट तैयार की जा रही है। छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन वितरण कार्य 25 दिसंबर से शुरू हो जाएगा।

बताया जा रहा है कि मेरठ में स्नातक, परास्नातक, बीटेक पॉलिटेक्निक, मेडिकल एजुकेशन, पैरामेडिकल, अभ्युदय योजना, कौशल विकास मिशन के अंतर्गत ट्रेनिंग ले रहे छात्रों को इस योजना का लाभ (Election 2022) दिया जायेगा। इस योजना के पहले चरण के लिए जिन छात्रों को चुना गया है उन्हें शासन-प्रशासन की तरफ से फोन द्वारा सूचित किया जा रहा है। सबसे पहले अभ्युदय योजना के अंतर्गत मंडल के सात सौ छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
पहले चरण में 97 छात्रों को इसका लाभ (Election 2022) मिलेगा। कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ मेघराज सिंह के मुताबिक शासन द्वारा जारी मानकों के आधार पर छात्रों को लिस्टेड किया जा रहा है। छात्र डीजी शक्ति नामक पोर्टल के माध्यम से स्मार्टफोन और टैबलेट के वितरण की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर छात्रों को उनके कोर्स व पढ़ाई से संबंधित कई तरह के सिलेबस और कंटेंट भी उपलब्ध कराए (Election 2022) जाएंगे।
_1251566156_100x75.png)
_807403369_100x75.jpg)
_1610596182_100x75.png)
_1716604245_100x75.png)
_801407522_100x75.png)