![img](https://upkiran.org/wp-content/uploads/default/noimage.jpg)
हाल ही में ट्वीटर के मालिक बने दुनिया में सबसे बड़े उद्योग पति एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के कर्मचारियों को झटका देने के बाद अब यूजर्स को एक और बड़ा झटका देने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो मस्क ट्विटर यूज करने के लिए सभी यूजर्स से सब उसकी कीमत वसूल सकते हैं। रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि मस्क ट्विटर के सभी यूजर्स से सब्सक्रिप्शन चार्ज लेने की योजना बना रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो सभी यूजर्स से सब्सक्रिप्शन फी लेने के बारे में हाल में हुई कंपनी की एक मीटिंग में चर्चा हुई थी। यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी महीने में कुछ दिनों के लिए यूजर्स को फ्री ट्विटर ऑफर करेगी। इसके बाद उन्हें सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा। (Elon Musk)
ट्विटर में किये जा रहे इस नए बदलाव को कब से लागू किया जाएगा इस बारे में कुछ भी नया अपडेट नहीं आया है। अभी की बात करें तो कंपनी के इंजीनियर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के ग्लोबल रोलआउट पर काम कर रहे हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सभी यूजर्स से सब्सक्रिप्शन चार्ज लेने की शुरुआत होने में अभी कुछ हफ्तों या महीनों का समय लग सकता है।
आपको बता दें कि ट्वीटर को खरीदने के बाद से एलन मस्क Elon Musk)हर दिन उसमें कुछ न कुछ बदलाव कर रहे हैं। इसमें वेरिफाइड अकाउंट यानी ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज मुख्य बदलाव है। मालूम हो कि मस्क ने ट्विटर में ब्लू टिक के लिए 7.99 डॉलर का सब्सक्रिप्शन चार्ज लेना शुरू कर दिया है। सब्सक्रिप्श चार्ज लेने की शुरुआत कनाडा, अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड में हो चुकी है। आने वाले दिनों ने दुनिया के और देशों में इसकी शुरुआत की जाएगी। (Elon Musk)
Udaipur: सालों ने जीजा को सरिया से पीट-पीट कर किया लहूलुहान, वजह जान आप भी रह जायेंगे दंग
Notebandi Case Supreme Court : नोटबंदी मामले में फिर टली सुनवाई, कोर्ट बोली ‘ शर्मिदा करने वाला ‘