img

दुनिया की नबंर वन लिस्ट में शामिल बिजनेसमैन एलन मस्क (Elon Musk’s Order) ने हाल ही में ट्विटर को खरीद लिया है। ट्वीटर का मालिक बनते ही उन्होंने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े बदलाव करना शुरू कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि अब ब्लू टिक पाने के लिए यूजर्स से शुल्क भी वसूला जायेगा। साथ ही कर्मचारियों पर काम का दबाव भी बढ़ा दिया गया है। खबरों की मानें तो यहां के कर्मचारियों की छंटनी भी होने की संभावना है। कुल मिलाकर एलन मस्क (Elon Musk’s Order) के ट्विटर के नये मालिक बन जाने से कर्मचारियों के हित में कुछ भी होता हुआ नहीं नजर आ रहा है।

बताया जा रहा है कि ट्विटर के ​मैनेजर ने यहां के अभी कर्मचारियों से अधिक से अधिक समय तक काम करने को कहा है। दरअसल ट्विटर ब्लू टिक के लिए अब हर यूजर से प्रति महीने 8 डॉलर यानी 660 रुपये वसूलेगा। इसके लिए फीचर ​लॉन्च करने की तैयारी काफी तेजी से की जा रही है और इसी काम के लिए यहां के ​इंजीनियर को अतिरिक्त काम करने का आदेश दिया गया है। (Elon Musk’s Order)

एक रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क  (Elon Musk’s Order)  द्वारा ट्विटर के ​मैनेजर पर दबाव बनाया गया है कि उन्हें नवंबर की शुरुआत में यानी 07 नवंबर तक हर हाल में ब्लू टिक पेड फीचर को लांच करना है। इसके लिए चाहे उन्हें हफ्ते में सातों दिन 12-12 घंटे की नौकरी ही क्यों न करनी पड़े। नये फैसलों को तय समय पर पूरा करने के लिए कर्मचारियों पर इस तरह का दबाव बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एलन मस्क कर्मचारियों की छंटनी करने की भी योजना बना रहे हैं।

5 Killed In Horrific Road Accident: डंपर से टकरा कर उड़े बोलेरो के परखच्चे, 5 की मौत, 3 जख्मी

Astrology, Angry Women Zodiac Sign : इस राशि की महिलाएं होती हैं सबसे ज्यादा गुस्सैल, जानिए

--Advertisement--