Up kiran,Digital Desk : साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय फैंस को एक बार फिर मायूसी हाथ लगी है। मैच की शुरुआत में लगा था कि यशस्वी जायसवाल अपनी लय में हैं और टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जाएंगे, लेकिन उनकी मेहनत पर बाकी बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया। जायसवाल ने शानदार अर्धशतक जरूर जमाया, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज मानो "तू चल, मैं आया" की तर्ज पर पैवेलियन लौटते रहे।
खासकर शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किए गए ध्रुव जुरेल से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वे खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट हो गए। वहीं, नंबर 3 की जिम्मेदारी संभाल रहे साई सुदर्शन एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। यह सवाल अब बड़ा होता जा रहा है कि आखिर उनके बल्ले से रन कब निकलेंगे?
27 रन के अंदर 'गेम ओवर'?
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में पहाड़ जैसा 489 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारतीय शेर भीगी बिल्ली नजर आए। आप इसी बात से अंदाजा लगा लीजिए कि एक समय अच्छी दिख रही पारी अचानक ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। भारत ने महज 27 रनों के भीतर अपने 6 अहम विकेट गंवा दिए।
केएल राहुल (22 रन) के आउट होते ही जैसे लाइन लग गई। जब टीम का स्कोर 95 था, तब यशस्वी जायसवाल (58 रन) आउट हुए। उसके बाद देखते ही देखते स्कोर 122 तक पहुंचा, लेकिन तब तक रविंद्र जडेजा (6 रन) समेत आधी टीम पवेलियन में जा बैठी थी।
कप्तान पंत भी हुए फेल
इस मुश्किल घड़ी में टीम को अपने कप्तान ऋषभ पंत से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे भी दवाब नहीं झेल पाए और महज 7 रन बनाकर चलते बने। नितीश कुमार रेड्डी ने भी सिर्फ 10 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन ने भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया और अकेले ही 4 विकेट झटक लिए।
ताजा हालात ये हैं कि भारत ने पहली पारी में 137 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं और टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।
_91234907_100x75.png)
_908688888_100x75.png)
_383043665_100x75.png)
_1468500580_100x75.jpg)
_1027058460_100x75.jpg)