img

राजस्थान में भजनलाल के सीएम पद की शपथ लेने के बाद वो कार्यकर्ता मुख्यमंत्री, नए चेहरे और ना जाने कितने वजहों से चर्चा में थे मगर अब भजनलाल अपने एक और निर्णय के लिए सुर्खियों में है जिसकी तारीफ उनकी पार्टी के नेता ही नहीं बल्कि विपक्ष के लोग भी कर रहे हैं। सीएम शर्मा ने बीती शाम को एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए प्रदेश में वीआईपी कल्चर को खत्म करने की शुरूआत की।

हालांकि इस निर्णय से एकदम से वीआईपी कल्चर खत्म हो जाएगा ये कहना अभी जल्दबाजी होगी। दरअसल मुख्यमंत्री ने घोषणा की है, कि वे अब एक आम जन की तरह ही सड़क पर चलेंगे और रेड सिग्नल होने पर उनका काफिला भी रूकेगा। इधर ऐलान करते ही बीती रात्रि मुख्यमंत्री का काफिला जयपुर में ओटीएस सर्किल पर लाल बत्ती होने पर रूका जिसको देखकर हर कोई दंग रह गया।

मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक निर्णय से माना जा रहा है कि इससे आवाम को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि वीआईपी कल्चर होने पर पहले से सड़कों पर कई रास्ते बंद कर दिए जाते हैं जिससे भयंकर जाम लग जाता है और लोगों को दिक्कत होती है।

आपको बता दें कि भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनने के बाद से उनकी सादगी के लिए पसंद किया जाता रहा है जहां कभी वो सवेरे आवाम के बीच पार्क में मॉर्निंग वॉक पर पहुंच जाते हैं तो किसी दिन वह लोगों के बीच चाय का लुत्फ उठाते हैं।

--Advertisement--