img

पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में 6 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। मैदानी इलाको में चटख धूप खिलने से ज्यादातर टेम्परेचर सामान्य से ज्यादा बना हुआ है। पहाड़ों में भी चटक धूप खिलने के आसार है।

विशेषज्ञो के मुताबिक, देवभूमि में फिलहाल मौसम सामान्य रहेगा। जबकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलो में कहीं कहीं सवेरे-शाम कोहरा छाने की आशंका है।

बीते कल को देहरादून व आसपास के क्षेत्र में चटख धूप निकलने की वजह से टेम्परेचर सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम टेम्परेचर सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

पंतनगर का ज्यादातर टेम्परेचर सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 28.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम टेम्परेचर सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का ज्यादातर टेम्परेचर सामान्य से 2 डिग्री कम 14.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम टेम्परेचर सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

टिहरी जनपद का ज्यादातर टेम्परेचर सामान्य से 2 डिग्री कम 17.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम टेम्परेचर 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार रविवार और सोमवार को प्रदेश भर का मौसम सामान्य रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं सवेरे और शाम के वक्त कोहरा पड़ने की संभावना है।

राज्य में बर्फबारी के कारण ठंड में काफी इजाफा हो गया है। सवेरे और शाम के वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शाम के वक्त बाजारों और मुख्य सड़कों पर दिखाई देने वाली रौनक भी अब फीकी पड़ने लगी है।

 

--Advertisement--