उत्तराखंड के सीएम धामी ने कहा कि सिलक्यारा टनल मामले में सरकार ने अहम फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक, अब मजदूरों के परिजनों का खर्चा प्रदेश सरकार उठाएगी।
हालांकि उत्तरकाशई टनल में फंसे मजदूरों को निकालने का काम तेजी से चल रहा है। इस दौरान अगर मजदूरो के परिजन उनका हाल जानने को आ रहे हैं तो उनके आवागमन, रहने-खाने का इंतजाम सरकार करेगी। इसके लिए आला अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ साथ दूसरे राज्य के अफसरों से बचाव कार्य सहित अन्य जानकारी शेयर करने को समन्वय टीम में तीन और अफसरों को मौके पर भेज दिया है। सभी अफसरों को बचाव कार्य से जुड़ी व्यवस्थाओं में तुरंत योगदान देने के आदेश दिए गए हैं।
सीएम धामी ने आज बताया कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 लोगों को सुरक्षित निकालने को बचाव कार्य सभी स्तर पर युद्धस्तर पर चल रहा है।
उन्होंने कहा कि टनल में बचाव अभियान के साथ ही श्रमिकों का कुशलक्षेम पूछने आ रहे परिजनों से बेहतर समन्वय स्थापित कर पल पल की सूचना शेयर की जा रही है। इसके लिए दूसरे राज्यों के श्रमिकों के परिजनों और इन राज्यों के अधिकारियों से संपर्क-समन्वय बनाए रखने को घटना के दिन से ही उत्तरकाशी में पुलिस का कंट्रोल रूम बनाया जा चुका है। वहां से घरवालों को ताजा जानकारी दी जा रही है।
--Advertisement--