लुधियाना।। माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट (एएफपीआई) फॉर गर्ल्स, एस.ए.एस. नगर (मोहाली) की दो पूर्व छात्राओं इवराज कौर और प्रभसिमरन कौर को आज वायु सेना अकादमी, डंडीगल, हैदराबाद से ट्रेनिंग लेने के बाद इंडियन एय़र फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में कमीशन प्राप्त हुआ है, जो इस संस्थान के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
फ्लाइंग ब्रांच में हेलिकॉप्टर पायलट के तौर पर शामिल होने वाली फ्लाइंग ऑफिसर इवराज कौर जिला रूपनगर की किसान हैं. वह जसप्रीत सिंह की बेटी हैं जबकि फ्लाइंग ऑफिसर प्रभसिमरन कौर के पिता एस. परमजीत सिंह भी गुरदासपुर जनपद के किसान हैं। प्रभसिमरन को वायुसेना की शिक्षा शाखा में नियुक्त किया जाएगा।
पंजाब के रोजगार, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने दोनों नवनियुक्त अफसरों को बधाई देते हुए कहा कि पंजाब की इन बेटियों के पिता किसान हैं और इनकी सफलता का असर पंजाब के छोटे कस्बों और गांवों के बच्चों पर जरूर पड़ेगा. रक्षा सेवाओं में कमीशंड अफसर बनकर देश की सेवा करने की प्रेरणा देंगे।
--Advertisement--