img

ऐसी तबाही की आ गई कयामत। करोड़ों का पुल एक झटके में बह गया। तीन लोगों समेत धड़ाम से गिरा भारी भरकम पुल। जिस तरफ देखो तबाही और बस तबाही। ये तस्वीर जरूर आपको कई फिल्मों की याद दिला रही होगी। लेकिन ये तस्वीर कोटद्वार की हैं। 

अब तक आपने जगह जगह पर इस तस्वीर को वायरल होते देखा होगा। आपको बता दें कि जिस वक्त ये पुल ढहने की कगार पर था उस वक्त पुल पर बाइक पर सवार तीन लोग मौजूद थे।

तभी अचानक से कोटद्वार पुल ढह गया और तीनों लोग पुल के साथ नीचे बह रही नदी में गिर गए। दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया लेकिन एक शख्स लापता हो गया। इस पुल का ये हाल क्यों हुआ? आखिर क्यों एक बारिश ने करोड़ों रुपये में बने इस पुल को एक झटके में नेस्तनाबूद कर दिया। इस पुल के टूटने से कोटद्वार के स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वक्त मानसून का है जिस वजह से लगातार बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। नदी नाले भी उफान पर बहने लगे हैं।

पुल ढहने के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया कि देर रात से हो रही बारिश के कारण मालन नदी पर बने 325 मीटर कोल का एक स्थान नदी में धाराशायी हो गया। क्षेत्र में यातायात के लिए अल्टरनेट व्यवस्था कर दी गई है। साथ ही एक मजिस्ट्रेट बाबर क्षेत्र में नियुक्त कर दिया गया है। क

--Advertisement--