img

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस लोगों को साधने एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। ऐसे में भला बड़ा वोट बैंक माने जाने वाले आदिवासियों को भूपेश सरकार कैसे इग्नोर कर सकती है।

यही कारण है कि मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाकों में न सिर्फ जनसंवाद किया बल्कि जिले को करोड़ों की सौगात भी दे डाली।

बता दें, चुनाव को देखते हुए पूरे प्रदेशभर में नेताओं के दौरे लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में मंत्री कवासी लखमा सुकमा जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने जनसंवाद कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अफसरों को जल्द से जल्द उन समस्याओं को दूर करने के आदेश दिए। वहीं स्कूली बच्चों से भी मिले।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मंत्री लखमा ने कहा कि किसी समय में यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र हुआ करता था, लेकिन आज नक्सल मुक्त क्षेत्र होने जा रहा है। लोग आसानी से आना जाना कर पा रहे हैं। अभी भी कुछ इलाकों में नक्सल का प्रभाव है। जिसे जल्द ही नक्सलमुक्त किया जाएगा।

अवगत करा दें कि, कवासी लखमा आदिवासियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। बस्तर के लोग उन्हें प्यार से दादी कहते हैं। एक वजह यह भी है कि कांग्रेस का फोकस यहां ज्यादा है। 

--Advertisement--