सर पर कफन बांधकर घूम रहे इजरायल ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई करने की ठान ली है पर इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता कि ईरान पर कब, किस वक्त और कैसे हमला होगा। ईरानी अटैक को असफल करने में सहायता करने वाले इजराइल के सबसे करीबी सहयोगी अमेरिका और यूके माहौल और खराब न होने देने का प्रयास कर रहे हैं।
यूके के विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने बीते कल को कहा कि सप्ताहांत में ईरान द्वारा किए गए मिसाइल और ड्रोन हमले के जवाब में इजराइल कार्रवाई करने का फैसला ले रहा है। तो वहीं, ईरान ने धमकी दी कि उसके क्षेत्र में किसी छोटे से हमले का भी कठोर से कठोर जवाब दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इजरायल ईराम पर तीन तरह से हमला कर सकता है।
इन 3 तरीकों से हमला
विशेषज्ञ बता रहे हैं कि इजरायल 3 तरह से ईरान पर अटैक कर सकता है। पहला इजरायल ईरान पर हवाई हमला कर सकता है। दूसरा ईरान के सैन्य बेस पर इजरायल हवाई हमले कर तबाही मचा सकता है।
तीसरा इजरायल के पास 618 एयरक्राफ्ट, 41 फाइटर जेट, 230 मल्टीरोल एयरक्राफ्ट, 128 हेलीकॉप्टर हैं। इसके अलावा इजरायल पनडुब्बियों से ईरान पर मिसाइल से आक्रमण कर सकता है।
--Advertisement--