पहले चुनाव के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि जनता एक वोट भी उन्हें जीत दिलाती है तो वो संतुष्ट रहेंगे।
दरअसल कुछ दिन पहले अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि वो अंबिकापुर की जिम्मेदारी सम्हाले और टीएस सिंहदेव को प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपे। इस बयान को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि जब वो नगर पालिका का चुनाव लड़ रहे थे तब क्षेत्र की जनता ने उन्हें कहा था कि उन्हें आने की जरूरत नहीं वो चुनाव जीत जाएंगे। मगर इस बार के चुनाव में उन्हें ऐसा किसी ने नहीं कहा।
यही कारण है कि सिंहदेव का कहना है कि वो प्रदेश के अन्य इलाकों में चुनाव प्रचार के लिए तो जाएंगे लेकिन ज्यादातर समय अपने ही विधानसभा को देंगे। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि एक वोट से भी उन्हें जीत मिलती है तो वो संतुष्ट होंगे। ऐसे में इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। मगर जिस तरह सिंहदेव ने अपने क्षेत्र में ज्यादातर समय देने की बात कही है उससे ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि सिंहदेव इस चुनाव को किसी भी तरीके से हल्के में नहीं लेना चाहते और जीत को लेकर लगातार मेहनत करने की बात भी कह रहे हैं।
इसके अलावा उन्होने नए चेहरों को मौका दिए जाने के बयान से कई विधायकों के टिकट कट सकते हैं।
--Advertisement--