भारत में कोरोना से मरने वाला हर दूसरा शख्स इस राज्य से और हर तीसरा इस शहर का

img

कोरोना वायरस की महामारी भारत में तेज़ी से पांव पसारने लगी है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मामले दुनिया भर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो गई है जबकि 339 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है. देश में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में फैल रहा है.

वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के केस बढ़कर 2334 हो गए हैं और मरने वाले लोगों का आंकड़ा 160 तक पहुंच गया है, जिनमें से101 लोगों की मौत सिर्फ मुंबई में हुई है.मुंबई में अभी तक कुल 1540 कोरोना वायरस के मामले हैं. सोमवार को महाराष्ट्र में कुल 352 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 242 नए केस मुंबई से हैं.

गौरालब है कि सोमवार को कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में 11 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 9 लोग मुंबई से हैं. इस तरह से देखा जाए तो देश में कोरोना से मरने वाला हर दूसरा शख्स महाराष्ट्र से है और हर तीसरा शख्स मुंबई से. ऐसे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सामने कोरोना को काबू करने की बड़ी चुनौती है.

हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवा के बदले अमेरिका ने हिंदुस्तान को दिया ये बड़ा तोहफा, गिफ्ट है खतरनाक

Related News