क्रूरता की हद: सांसद समेत 4 लोकतंत्र समर्थकों को दी गई फांसी की सजा

img

बैंकॉक। म्यांमार सरकार ने नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (NLD) के पूर्व सांसद, लोकतंत्र समर्थक एक कार्यकर्ता और दो अन्य लोगों को फांसी पर लटका दिया। बीते साल सत्ता पर सेना डरा कब्ज़ा किये जाने के बाद हुई हिंसा के मामले में यह कार्रवाई हुई है। बता दें कि म्यांमार में पिछले पांच दशक में पहली बार किसी को फांसी दी गई है।

इस फांसी के संबंध में एक मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादी गतिविधियों के अंतर्गत हत्या करने के कृत्यों में अमानवीय सहयोग और हिंसा करने और उसका आदेश देने के लिए चारों को फांसी की सजा दी गई। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि उन्हें फांसी कब दी गई। सैन्य सरकार ने इस खबर की पुष्टि करते हुए संक्षिप्त बयान जारी किया कर बताया कि जिस जेल में कैदियों को रखा गया था, उसने और जेल विभाग ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं, ‘राष्ट्रीय एकता सरकार’ के मानवाधिकार मंत्री आंग मायो मिन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि ये लोग हिंसा में शामिल थे। उन्होंने कहा कि उन्हें मौत की सजा देना डर के जरिए लोगों पर शासन करने का प्रयास है।

जिन लोगों को फांसी दी गई है, उनमें अपदस्थ नेता आंग सान सूची की सरकार के पूर्व सांसद फ्यो जेया थो भी शामिल थे। ये माउंग क्वान के नाम से भी फेमस है। इन्हें विस्फोट, बमबारी और आतंकवाद के वित्तपोषण जैसे केसों में जनवरी माह में दोषी ठहराया गया था।वहीं 41 वर्षीय क्वान को बीते साल नवंबर में अरेस्ट किया गया था। क्वान 2007 में ‘जनरेशन वेव’ राजनीतिक आंदोलन का सदस्य बनने से पहले हिप-हॉप संगीतकार भी रहे थे। उन्हें विदेशी मुद्रा और अवैध संबंध रखने के आरोप में जेल भेज दिया गया था।

क्वान के अलावा आतंकवाद निरोधी कानून के उल्लंघन के मामले में लोकतंत्र समर्थक 53 वर्षीय क्वाव मिन यू को भी फांसी की सजा दी गई। क्वाव मिन यू जिम्मी के नाम से फेमस है। वहीं सेना की मुखबिर होने के संदेह में मार्च 2021 में एक महिला का उत्पीड़न और उसकी हत्या करने के मामले में दोषी ठहराए गए ह्ला म्यो ओंग और ओंग थुरा जो को भी फांसी की सजा सुनाई गई है।

bollywood updates: “तेहरान” में जॉन के साथ नज़र आएंगी मानुषी छिल्लर

Bundelkhand Expressway latest update : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता को लेकर सोशल-मीडिया पर जंग जारी, मंत्री नंदी ने ऐसे किया बचाव

Related News