छत्तीसगढ़ में काफी वक्त से नियमितीकरण (regularization) को लेकर प्रदर्शन कर रहे संविदाकर्मियों को अगले 24 घंटे के भीतर बघेल सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है। जी हां, 26 सितंबर को बघेल ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है।
बताया जा रहा है कि बैठक में धान खरीदी, धान की कीमत, संविदा कर्मचारियों का नियमितिकरण सहित और भी प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। बता दें कि इससे पहले संविदाकर्मियों के मानदेय में 27% की बढ़ोतरी की गई है। मगर अभी भी स्थाई नौकरी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। तो वहीं दूसरी ओर कल संविदा कर्मियों ने दुल्हा बनकर सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नियमितीकरण को अपनी दुल्हन बताते हुए सरकार से मांगने की बात कही।
आपको बता दें कि संविदा कर्मचारी काफी वक्त से अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले सरकार ने मांगों पर विचार करने की बात कही थी। तत्पश्चात, कर्मचारियों ने आंदोलन वापस ले लिया था और अब एक बार फिर से संविदा कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है और अपनी मांगो को लेकर सरकार के विरूद्ध सड़क पर उतर आए हैं। अब देखना होगा कि चुनावी साल में सरकार संविदा कर्मचारियों को कितनी गंभीरता से लेती है और क्या संविदा कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं होने पर आने वाले चुनाव में असर देखने को मिलेगा या नहीं।
--Advertisement--