img

नई दिल्ली॥ सोशल मीडिया APP, FACEBOOK ने अपना शॉर्ट वीडियो एंटरटेनमेंट ऐप कॉलब (Collab) लांच कर दिया है। जो TIK-TOK को कड़ी टक्कर दे सकता है।

facebook tik tok

जानकारी के अनुसार, इस ऐप से यूजर म्यूजिक और शॉर्ट वीडियो क्लिप बना सकते हैं। सोशल मीडिया APP फेसबुक का ये ऐप अभी बीटा वर्जन के लिए लॉन्च हुआ है। इसे कम्पनी अभी इन्वाइट-ओनली ऑप्शन के साथ iOS प्ल्टफॉर्म पर ऑफर कर रही है।

खास बात है कि ऐप पर एक साथ तीन भिन्न-भिन्न शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करके उन्हें एडिट करके एक बना सकते हैं। यहां से इस वीडियो को डायरेक्टर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं। इस APP से फेसबुक टिकटॉक को टक्कर देना चाहती है।

पढि़ए-अमेरिका का सबसे खास मित्र है ये 2 देश, हर लड़ाई में करते हैं US की मदद

आपको बता दें कि अब तक 100 करोड़ से अधिक बार इन्स्टॉल किया जा चुका है। हालांकि, हाल ही में इस ऐप की 1.2 रेटिंग हो गई थी। बाद में गूगल ने TIK-TOK का पक्ष लेते हुए इस तरह के निगेटिव रिव्यू रेटिंग को हटा दिया। जिसके बाद उसक 4.4 स्टार्स पर पहुंच गई है।

--Advertisement--