
नई दिल्ली॥ कोविड-19 संकट में सोनू सूद गरीबों और जरूरतमंदों के मसीहा बनकर उभरे हैं। अभिनेता ने लोगों को घर पहुंचाने से लेकर, हॉस्पिटल में उपचार कराने से लेकर नौकरी तक दिलाने जैसा नेक काम किया है। समर्थक तथा आम जनता भी सोनू से बेझिझक सहायता मांग रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी शौक की चीजों के लिए एक्टर को निरंतर याद कर रहे हैं।
बीते दिनो एक समर्थक ने सोनू सूद से आईफोन दिलाने की डिमांड की है। जिस पर एक्टर के मजेदार जवाब ने यूजर की बोलती बंद कर दी है। दरअसल, शख्स ने एक्टर को टैग करते हुए आईफोन मांग डाला, और लिखा,’सर एप्पल आईफोन चाहिए। मैंने 20 बार ट्वीट किया है’। इस ट्वीट के साथ शख्स ने हंसने वाली दो इमोजी भी शेयर की है।
युवक के इस ट्वीट पर सोनू सूद ने भी बड़ा धांसू जवाब दिया है। अभिनेता ने ट्वीट कर लिखा है कि मुझे भी एक फोन चाहिए, उसके लिए मैं 21 बार ट्वीट कर सकता हूं। सोनू सूद के इस जवाब से फैंस बहुत खुश हैं और उनके ट्वीट पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
--Advertisement--