img

यूपी किरण डेस्क। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को सख्त चेतावनी दी है। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार सुधर जाए नहीं तो जब हम मेरठ आ सकते हैं तो दिल्ली भी जा सकते हैं। इसके साथ ही टिकैत ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर कील कांटे लगाकर वहां के हालात पाकिस्तान के बॉर्डर जैसे बना दिए हैं। राकेश टिकैत बुधवार को मेरठ कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे थे। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन जारी रहेगा, लेकिन समाधान बातचीत से ही निकलेगा।

संयुक्त किसान मोर्चा ( एसकेएम ) ने आज देश में सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने का एलान किया था। पश्चिमी यूपी में यह जिम्मेदारी भारतीय किसान यूनियन पर थी और राकेश टिकैत आज मेरठ में आंदोलन की अगुवाई करने पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्ट्रेट में घुसने को लेकर पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई। किसान बैरिकेटिंग तोड़कर कलेक्ट्रेट परिसर में जबरन घुस गए। राकेश टिकैत ट्रैक्टर से ही कलेक्ट्रेट पहुंचे थे।

बता दें कि किसान संगठनों के दिल्ली चलों मार्च को लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था सख्त दी गई है। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षाबलों को टीकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमाओं पर कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया है। दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात करने के बाद सड़कों पर यातायात बाधित हुआ है। बुधवार को दिन में कई बार पुलिस व किसानों के बीच संघर्ष हुआ है। जींद के दातासिंह वाला बॉर्डर पर पुलिस तथा किसानों के बीच जमकर संघर्ष हुआ है। इस संघर्ष में दो किसानों की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई और 20 से ज्यादा किसान घायल हो गए हैं।

--Advertisement--