img

2023 एशिया कप के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम अलूर में जी तोड़ मेहनत कर रही है। जहां छह दिन के ट्रेनिंग कैम्प के पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम के सभी क्रिकेटरों का फिटनेस टेस्ट यानि कि यो यो टेस्ट हुआ जिसे सभी प्लेयर्स ने पास कर लिया। मगर अब रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि जसप्रीत बुमराह समेत टीम के पाँच क्रिकेटरों ने ये टेस्ट दिया ही नहीं है। तो आइए आपको बताते हैं आखिर इसके पीछे की असली वजह क्या है।

एशिया कप से पहले जहां 117 सदस्यीय टीम में शामिल क्रिकेटरों ने अलूर में फिटनेस टेस्ट दिया। मगर खबरों की मानी जाए तो सूची में शामिल पाँच क्रिकेटरों ने यो यो टेस्ट दिया ही नहीं है। इन क्रिकेटरों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, पार्षद कृष्णा, युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा, विकेटकीपर संजू सैमसन और केएल राहुल का नाम शामिल है।

वहीं अगर केएल राहुल की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक अपनी हंड्रेड परसेंट फिटनेस हासिल नहीं की है और टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है। हालांकि उन्होंने ट्रेनिंग सेशन के पहले दिन जिम में पसीना बहाया जबकि ट्रेनिंग सेशन के दूसरे दिन हल्की फुल्की बैटिंग और साथ ही कुछ विकेटकीपिंग का अभ्यास भी किया। एशिया कप से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी अलूर में आयोजित छह दिन के ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं। जहां क्रिकेटरों ने यो यो टेस्ट दिया जिसमें ओपनर शुभमन गिल ने टॉप स्कोर किया।

--Advertisement--