कोरोना के भय में आनंद विहार का खौफनाक मंजर, हजारों कि भीड़ जुटी, व्यवस्था नदारद

img

कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है. वहीं भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आपको बता दें कि लॉकडाउन के चौथे दिन शनिवार को देशभर में मजदूरों का अपने-अपने घर के लिए पलायन एक बड़ी चुनौती बनकर सामने दिखा. इससे निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कई कदम उठाए हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर का हाल सबसे बुरा है, जहां मजदूर, रिक्शा चालक और फैक्ट्री कर्मचारी अपने अपने गांव की ओर लौटने के लिए हजारों की तादाद में निकल पड़े हैं. लेकिन सिर्फ दिल्ली एनसीआर नहीं बल्कि देश के दूसरे छोटे बड़े शहरों से भी लोगों का पलायन यूं ही जारी है. चाहे वो कानपुर हो, सोनीपत हो या फिर सिरसा या आगर मालवा.

आपको बता दें की दिल्ली-एनसीआर बॉर्डर पर लाइन में खड़ा एक मजदूर ने ‘मीडिया से कहा कि खाना नहीं है, काम नहीं है, मर जाएंगे यहां. सामने आने वालीं तस्वीरें बताती हैं कि अजीब सी दहशत भर गई है इन दिलों में, अजीब सी तड़प उठी है घर पहुंच जाने की, जो जहां था, वहीं से निकल गया शहर से गावों गिरांव की ओर.

कोरोना: अक्षय कुमार मदद के लिए आगे आए, PM रिलीफ फंड में दिए इतने करोड़

Related News