लावारिस शव को कंधे पर उठाकर 2 किमी पैदल चली महिला सब इंस्पेक्टर, देखें वीडियो

img

नयी दिल्ली। एक महिला सब इंस्पेक्टर (SI) का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सब इंस्पेक्टर एक अन्य व्यक्ति के साथ एक आदमी के शव को कंधे पर उठाकर ले जाते हुए दिख रही.

Female Sub Inspector Sirisha

दरअसल ये वीडियो आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के तटीय शहर पलासा का है. जहां धान के खेत में एक बूढ़े, अज्ञात, बेघर आदमी के शव को स्थानीय लोगों द्वारा मदद करने से इनकार करने पर महिला सब इंस्पेक्टर के सीरीशा एक अन्य व्यक्ति के साथ कंधे पर उठाकर ले जाते हुए दिख रही हैं. सिरिशा ने ललिता चैरिटेबल ट्रस्ट को शव सौंपकर उसके अंतिम संस्कार में मदद की. “डीजीपी गौतम सवांग ने काशीबुग्गा पुलिस स्टेशन की इंस्पेक्टर के सीरीशा की मानवीयता को सराहा है.

वहीं आईएएस अफसर अवनीश शरण ने भी ट्विटर पर यह फोटो शेयर करते हुए सीरीशा की सराहना की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “आंध्रप्रदेश में महिला सब इंस्पेक्टर सिरीशा ने एक अनजान व्यक्ति के शव को कंधे पर रखकर दो कि.मी. तक सफर तय किया और फिर पूरे रीति रिवाज के साथ खुद उसका अंतिम संस्कार भी किया.यह लाश एक भिखारी की थी, जिसने संभवत: ठंड या बीमारी से दम तोड़ दिया था. उनके इस जज़्बे को सलाम.”

Related News