img

भारत में जिस प्रकार से से वास्तु शास्त्र प्रचलित है, ठीक उसी तरह से चीन में फेंगशुई (Feng Shui) का चलन है। फेंगशुई भी निगेटिव एनर्जी को दूर कर पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाता है। चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई में बताए गए उपायों को भारत कि लोग भी अपनाते हैं। आइये जानते हैं घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए फेंगशुई कि कौन-कौन से उपाय अपनाने चाहिए

विंड चाइम

फेंगशुई  (Feng Shui)  में बताया गया है कि घर के दरवाजे पर विंड चाइम लगाने से जीवन में तरक्की मिलने लगतीहै। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह तेजी से होता है।

बांस का पौधा

अगर आप गंभीर आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो इससे मुक्ति पाने के लिए घर में बांस का पौधा लगायें। कहते हैं कि बांस का पौधा लगाने से आर्थिक उन्नति के साथ रुके हुए धन भी वापस मिलने लगते हैं। (Feng Shui)

लाफिंग बुद्धा

लाफिंग बुद्धा को सुख, संतोष और समृद्धि का कारक माना जाता है। फेंगशुई (Feng Shui) के मुताबिक घर में लाफिंग बुद्धा रखने से जीवन के दुख दूर होते हैं। धन आने के स्रोत बढ़ने लगते हैं।  S

फेंगशुई मेढ़क

अगर आप जीवन में आर्थिक लाभ पाना चाहते हैं और अपनी समस्याएं कम करना चाहते हैं तो फेंगशुई (Feng Shui)  मेढ़क घर में रखना लाभकारी होता है।

वेल्थ शिप

चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई (Feng Shui)  में वेल्थ शिप को बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं कि वेल्थ शिप को घर या ऑफिस में उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए। ये धन को तेजी से अपनी तरफ आकर्षित करता है।

Banda में जंगलराज, जमीन पर गुण्ड़ई के दम किया जा रहा कब्जा, आश्वासन के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

Viral Video: सांप और नेवले में हुई लड़ाई, जान बचाकर भागा कोबरा

--Advertisement--