नई दिल्ली। साल 2022 के 10 महीने पूरे होने में महज 2 दिन बाकी हैं। इसके बाद इस साल का 11 वां महीना नवंबर का शुरू हो जायेगा। देश के कुछ क्षेत्रों में हर महीने की शुरुआत में कुछ नए बदलाव (Financial Changes) किये जाते हैं। इनमें से कुछ आर्थिक बदलाव (Financial Changes) ऐसे होते हैं जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है। आइये जानते हैं क्या हैं वे बदलाव और किस तरह से वह आपको प्रभावित करेंगे।
LPG की कीमतों में बढ़ोतरी संभव
गौरतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलिंडर के नए दाम निर्धारित किये जाते हैं। इस दौरान इनमें कटौती या बढ़ोतरी का एलान किया जाता है। इस बार भी पहली नवंबर को रसोई गैस और कमर्शियल गैस दोनों के लिए नए दामों की घोषणा की जा सकती है। चूंकि इन दिनों वैश्विक बाजार में गैस की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस बार पहली तारीख को एलपीजी सिलिंडर के दाम में इजाफा किया जा सकता है।(Financial Changes)
हेल्थ व जनरल इंश्योरेंस क्लेम के लिए भी KYC अनिवार्य
इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा 1 नवंबर से बीमाकर्ताओं के लिए KYC (नो योर कस्टमर) विवरण देना अनिवार्य किया जा सकता है। अभी तक नॉन लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय केवाईसी विवरण देना अनिवार्य नहीं था। उम्मीद जताई जा रही है कि नए और पुराने दोनों कस्टमर्स के लिए केवाईसी से जुड़े नियम अनिवार्य किए जा सकते हैं। इस नए नियम के अंतर्गत इंश्योरेंस क्लेम करते समय अगर केवाईसी डॉक्यूमेंट पेश नहीं किया गया आपका क्लेम खारिज भी किया जा सकता है।(Financial Changes)
बिजली सब्सिडी से जुड़ा
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में जिन लोगों ने बिजली सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उन्हें पहली तारीख से बिजली सब्सिडी मिलना बंद हो सकती है। ऐसे में अब दिल्ली के लोगों के लिए महीने में 200 यूनिट तक फ्री बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हो गया है। जिन लोगों ने 31 अक्टूबर तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया उन्हें अक्टूबर में बिजली सब्सिडी नहीं मिलेगी। आप भी 31 अक्टूबर तक ये काम जरूर करा लें ताकि सब्सिडी का लाभ आसानी से उठा सकें।(Financial Changes)
भारतीय रेलवे की नई समय-सारिणी (टाइम टेबल)
भारतीय रेलवे के नए टाइम टेबल के अनुसार एक नवंबर से कई हजार ट्रेनों का समय बदल जायेगा। लिहाजा अगर आप 1 नवंबर या इससे बाद की तारीखों में यात्रा कर रहे हैं तो घर से निकलने S पहले ट्रेन का टाइम जरूर चेक कर लें।(Financial Changes)
T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे से मिली शिकस्त के बाद वायरल हो रहा बाबर आजम का पुराना ट्वीट, फैंस उड़ा रहे मजाक
Kartik Aaryan in Ahmedabad: कार्तिक को देख बेकाबू हुई भीड़, एक्टर की इस अदा ने जीता फैंस का दिल
--Advertisement--