img

वहीं बात नगद जमा एवं निकासी :- इस सेवा के जरिए अपने ग्राहकों का कैश जमा निकासी एवं बैलेंस जानकारी कि पूरी सुविधाएं दी जाती है।

FINO BANK CENTER

AEPS सर्विस का भी मिलेगा लाभ :- इस सर्विस के जरिए बैंकों से आधार कार्ड से रुपए निकालना और बैलेंस की जानकारी करना और भी कई काम बेहद आसानी से अपने सेंटर से ही कर पाऐंगे।

ATM :- वहीं इसके एटीएम की बात करेें तो आपको बतादें कि, इस सर्विस में आप सभी बैंकों के एटीएम कार्ड से रुपया निकाल सकते हैं और बैलेंस की जानकारी बेहद आसानी से प्राप्त कर सकतें है।

रिचार्ज :- इस सेवा के माध्यम से सभी कम्पनियों के मोबाइल एवं डीटीएच के रिचार्ज कर सकतें हैं।

FAST TAGE :- इस सेंटर में आपको फास्ट टैग रिचार्ज और बनाने कि भी सुविधा मिलेगी।

बिल भुक्तान :- बिजली एवं अन्य सभी प्रकार के बिल भुगतान की सुविधाएं।

बीमा सेवाएं :- मेडिकल बीमा, वाहन और जीवन, बीमा जैसी भी कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

अन्य बैंक में रुपया भेजना :- इस सेवा के जरिए आप भारत के किसी भी बैंक में तुरंत रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं, (IMPS, NEFT) वेरिफिकेशन सुविधा के साथ!

CMS :- यह एक महत्वपूर्ण सर्विस है, जिसके माध्यम से कंपनियां जिनका कैश जमा कर सकते हैं, आपको कैश निकालने के लिए बैंक भी जाना नहीं पड़ेगा उदाहरण स्वरूप – (Bajaj Finance, Shriram transport, L&T, aashirwad microfinance, loksuvidha, setin, Jio) इसी प्रकार कई सारी कंपनियां है, जिनका कैश आप जमा करके अच्छी इनकम का लाभ ले सकते हैं।

Fino payment bank , (एक केंद्र अनेक सुविधाएँ )

1. बचत और चालू खाता ,
2. गोल्ड लोन / बीमा ,
3. मनी ट्रांसफर /माइक्रो एटीएम / आधार पेमेंट ,
4. बिल भुगतान / रिचार्ज ,
5. CMS Collection
6. bike & car insurance

central government : केन्द्र सरकार की इस योजना पर करीब 2 हजार करोड़ रुपये का निवेश, 136 प्लाट के लिए 176 कंपनियों किया आवेदन

Kheera Thalipeeth Recipe: सुबह के नाश्ते मेें करें हेल्दी ब्रेकफास्ट, चंद मिनटोें में तैयार होगा खीरा थालीपीठ

 

--Advertisement--