img

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार-22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गम और गुस्सा दोनों देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भी इस आतंकी हमले पर दुख जताया है। अमेरिका के राष्ट्रपति, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री और नेपाल प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से फोन पर बात कर पहलगाम हमले पर दुख जताया है।

नेतन्याहू ने मिलाया मोदी को फोन

इस बीच पहलगाम आतंकी हमले के 48 घंटे बीत जाने के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। इजराइली पीएम ने फोन पर कहा है कि हम भारत के लोगों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं।

आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत

इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बता दें कि यह हमला उस वक्त हुआ जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। इस आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है।

आतंकियों ने धर्म पूछकर की हत्या

आतंकी हमले के दौरान घटनास्थल पर मौजूद रहे लोगों ने बताया कि आतंकियों ने पर्यटकों से कलमा पढ़ने को कहा, ताकि वो गोली चलाने से पहले ये जान सकें कि कौन-कौनसे लोग हिंदू हैं।आतंकियों ने धर्म चेक करने के लिए पर्यटकों की पैंट भी उतरवाई और ID कार्ड भी चेक किया।