Fixed Deposit: अगर बैंक में अकाउंट नहीं है तो भी खोल सकते हैं Fixed Deposit का खाता, जानें पूरा Process

img

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से अधिकतर लोगों ने डिजिटल माध्यम से पेमेंट करना शुरू कर दिया है। अक्सर लोग लेन देन के लिए गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि का सहारा लेने लगे हैं। डिजिटल पेमेंट ऐप्स से बिना किसी झंझट जल्द से जल्द पैसे बैंक अकाउंट या वॉलेट में ट्रांसफर हो जाते हैं।

Fixed Deposit

ऐसे में ग्राहकों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने के लिए यह ऑनलाइन पेमेंट कंपनियां भी कई तरह के लोकप्रिय ऑफर्स लाती रहती हैं। इन दिनों ऐसा ही एक ऑफर ऑनलाइन पेमेंट कंपनी गूगल पे लेकर आई है। दरअसल गूगल पे ने एक नया फीचर ऐड किया है जिसके माध्यम से यूजर अब बिना किसी बैंक अकाउंट के भी फिक्स्ड डिपॉजिट आसानी से कर सकेंगे।

Google Pay के अनुसार कंपनी ने छोटे बैंकों से समझौता किया है। अब यूजर्स स्मॉल बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट बेहद आसानी से खरीद सकेंगे। इस फिक्स डिपॉजिट पर ग्राहकों को लगभग 6.35% रेट ऑफ इंटरेस्ट भी मिलेगा। अगर आप भी गूगल पे के माध्यम से अपने पैसों को FGD में निवेश करना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके FGD खुलवा सकते हैं। तो आइये जानते है कि कैसे कुछ ही मिनटों आप गूगल पे पर एफडी खोल सकते हैं…

ऐसे खोले FD

  • गूगल पे पर एफडी खोलने के लिए सबसे पहले आप ऐप ओपन करें। अब इसके नीचे दिए बिजनेस एंड बिल्स ऑप्शन का चयन करें।
  • Equitas SFB’ लोगो का चयन करें।
  • अब इसके बाद Equitas सर्च करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर Equitas small finance Bank by Setu लिखा ऑप्शन दिखेगा।
  • अब Get Started ऑप्शन को चुनें।
  • Open FD in 2 minutes लिखा दिखेगा जिस पर क्लिक करें.
  • फिर Invest Now के ऑप्शन का चुनाव करें।
  • आपको Fixed Deposit ऑप्शन मिलेगा जिसे चुनें।
  • Create FD पर क्लिक करें।
Related News