img

पटना/रांची। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज रांची के हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि इससे पहले लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने पांच साल की सजा और 60 लाख रुपये के जुर्माने का आदेश सुनाया था।

lalu yadav

लालू की तरफ से इसी आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई जस्टिस अपरेश कुमार सिंह करेंगे। गौरतलब है कि डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू को सजा मिली है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता की तरफ से उनकी उम्र और स्वास्थ्य को आधार बनाते हुए कोर्ट से जमानत देने की गुहार लगाई गई है। याचिका में कहा गया है कि लालू यादव बेहद बीमार हैं इसलिए उन्हें राहत दी जाए और क्योंकि जितनी भी सजा लालू यादव को सुनाई गई है उसका आधा समय वह जेल में बिता चुके हैं।

--Advertisement--