img

नई दिल्ली।  भारतीय विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने आईटी फील्ड के युवाओं के लिए एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें बताया गया है कि  देश बाहर नौकरी पर जाने से पहले उस बारे में अच्छे से पड़ताल कर लें।  मंत्रालय ने कहा है कि संदिग्ध आईटी फर्मों द्वारा थाईलैंड और दुबई में मोटी सैलरी का लालच देकर उन्हें बुलाया जा रहा है। इसके बाद उन्हें कैद करके उनसे मजदूरी कराई जा रही है। मंत्रालय ने क कहा है कि युवा सोशल मीडिया पर चल रहे इस तरह के फर्जी विज्ञापनों के झांसे में न आएं।

विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के मुताबिक डिजिटल सेल और मार्केटिंग फील्ड में अधिकारी पद के लिए भारतीय युवाओं को विदेश में नौकरी के लिए मोटी  सैलरी का झांसा दिया जा रहा है। इनका टारगेट आईटी फील्ड के कुशल युवा हैं। इन युवाओं को  थाइलैंड और दुबई में आकर्षक नौकरियों का लालच दिया जा रहा है। इस काम में कॉल सेंटर घोटाले और क्रिप्टो धोखाखड़ी में शामिल संदिग्ध आईटी फर्म हैं। मंत्रालय ने कहा है कि  इस तरह के कुछ मामले बैंकॉक और म्यांमार में नजर में देखने को मिल रहे हैं।

क्यों बना रहे निशाना?

मंत्रालय (Foreign Ministry) ने एडवाइजरी में कहा कि सोशल मीडिया पर जारी विज्ञापनों के माध्दुयम से दुबई  और थाइलैंड में नौकरी का लालच देकर ये लोग युवाओं को फंसाते हैं। इसके बाद कथित तौर पर अवैध रूप से सीमा पार करवाकर कईयों को  म्यांमार में ले जाया जाता है। यहां युवाओं को बंदी बना लिया जाता है और फिर उनसे मजदूरी करवाई जाती है।  मंत्रालय द्वारा जारी  एडवाइजरी में  भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह के फर्जी जॉब ऑफर्स के झांसे में आने से  बचें और सतर्क रहें। (Foreign Ministry)

Maruti Suzuki’s ‘2023 Ertiga’ launched:7 सीटर MUV में मिलेगा 17.78cm स्मार्टप्ले प्रो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीमत ₹8.41 लाख से शुरू

National News: 80 रुपये किलो के पार जा सकता है टमाटर, प्याज भी हो सकता है महंगा

--Advertisement--