साइकिल चलाते हुए पेट्रोल पंप पहुंचे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, बढ़ती कीमतों पर जानी जनता की राय

img

नई दिल्ली॥ पेट्रोलिय पदार्थों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस के सरकार पर हमले थमे नहीं है। पेट्रोल- डीजल के दामों में कमी की मांग को लेकर कांग्रेस लगातार धरने प्रदर्शन और विरोध जता रही है। वहीं सोमवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक एक नए अंदाज में दिखे।

Jeetu Patwari

जीतू पटवारी पेट्रोल- डीजल के दामों पर जनता की राय जानने साइकिल चलाकर अचानक से पेट्रोल पंप पहुंच गए। यहां उन्होंने जनता से बात कर सरकार के खिलाफ पेट्रोल- डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस की मुहिम का समर्थन करने को कहा। जीतू पटवारी सोमवार सुबह साइकिल चलाते हुए भोपाल के एक पेट्रोल पंप पहुंचे।

यहां उन्होंने पेट्रोल- डीजल की बढ़ी कीमतों पर बातचीत कर उनकी राय ली। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों से पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों को लेकर उनकी राय जानी। उन्होंने लोगों से जाना कि पेट्रोल डीजल के दाम कम होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए। इस दौरान पेट्रोल डीजल भरवा रहे लोगों ने भी उनकी इस मुहिम का समर्थन किया।

पढि़ए-विदेश मंत्री के बेटे के संगठन ने चीन से लिया 3 करोड़ का दान, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने लगाया बड़ा आरोप

जीतू पटवारी ने कहा कि पीएम मोदी और शिवराज तो जनता से वादा 35 डीजल पेट्रोल करने का करके आए थे। लेकिन अब 100 रूपए करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में पहले से ही मध्यम वर्ग की कमर टूट गई है और अब सरकार महंगाई का चाबुक चला रही है। पटवारी ने मांग करते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम कम हो जाना चाहिए और लोगों को राहत मिलना चाहिए। वही वहां मौजूद लोगों ने भी उनकी मुहिम का समर्थन किया।

Related News