दूसरे टेस्ट में कोहली के साथ हुई बेईमानी! अंपायर के गलत निर्णय का शिकार हुए कप्तान, भड़के फैंस

img

कैप्टन विराट कोहली के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी बहुत फीकी रही। विराट मुंबई टेस्ट की पहली इनिंग में चौथी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने अपना शिकार बनाया।

kohli_out

एजाज ने कोहली को विकेटों के सामने फंसाकर पैवेलियन वापस भेजा। मगर अंपायर के फैसले के बाद कोहली के विकेट पर बहस भी छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि कोहली के साथ बेईमानी हुई है।

दरअसल, कई क्रिकेटरों व कोहली के चाहने वालों ने कोहली को आउट दिए जाने वाले फैसले पर सवाल उठाए हैं। फ्रंटफुट पर एजाज पटेल के सामने कोहली LBW आउट हुए। अल्ट्राएज में पैड और बैट पर बॉल एक साथ टकराते दिख रही थी, जिससे विराट को आउट दिए जाने वाले फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर, पार्थिव पटेल ने अंपायर के निर्णय को गलत करार दिया है। वसीम जाफर ने कहा कि ‘Conclusive Evidence’ नहीं होने पर कभी-कभी अंपार को कॉमन सेंस का यूज भी करना चाहिए।

Related News