यहां चार पशु तस्कर किए गए गिरफ्तार, एक पैंगोलिन (वज्र किट) किया गया बरामद

img
 रांची, 26 सितम्बर यूपी किरण। रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के मनकीडीह से एक पैंगोलिन (वज्र किट) को बरामद किया हैं। मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में मार्टिन मुंडा, लूकस मुंडा, गुरुआ मुंडा और माकस हस्सा शामिल हैं। एसडीपीओ बुंडू अजय कुमार ने शनिवार को बताया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर छापेमारी कर पैंगोलिन को बरामद किया गया।
अति नक्सल इलाके में नक्सलियों के खिलाफ चलाया गया अभियान
 बुंडू डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगभग 9000 फीट ऊंची पहाड़ी पर चढ़कर अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर नक्सलियों के विरूद्ध सर्च अभियान चलाया पुलिस टीम ने सूचना पर अभियान चलाया लेकिन कोई खास उपलब्धि नहीं मिली बताया जाता है कि नक्सल प्रभावित इलाके में पिछले पांच वर्ष में पुलिस नहीं पहुंची थी। छापेमारी टीम में एसएसबी के वैभव परिहार, असिस्टेंट फॉरेस्ट ऑफिसर अर्जुन और तमाड़ थाना प्रभारी चंद्रशेखर आजाद शहीद सशस्त्र बल शामिल थे।
 उल्लेखनीय है कि पैंगोलिन कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपए कीमत है।पैंगोलिन की खान की विदेशों में काफी डिमांड है इसकी खाल की दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में काफी डिमांड है इसकी परतदार खाल का इस्तेमाल यौनशक्ति वर्धक दवाइयों ,ड्रग्स, बुलेट प्रूफ जैकेट, कपड़े और सजावट के सामान के लिए किया जाता है।

 

Related News