अमरणन अनशन पर बैठे रूकनपुर के ग्रामीणो का चौथा दिन, 5 ग्रामीणो की हालत गंभीर

img

शाहजहाँपुर। तहसील कलान के गांव रूकनपुर के ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी कलान बरखा सिंह को 18 फरवरी को एक ज्ञापन दिया था। ज्ञापन में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कलान बरखा सिंह को अवगत कराया था कि आवारा तरह से घूम रहे जानवरों से ग्रामीणों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और गौशाला बनवाने की मांग की थी।

Rukanpur

उन्होंने यह भी उस ज्ञापन में दर्शाया था कि यदि 23 फरवरी तक गौशाला बनवाने का प्रबंध नहीं हुआ तो हम लोग धरने पर बैठेंगे। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कलान बरखा सिंह को जो समय दिया था समय समाप्त होने के बाद 24 फरवरी को ग्रामीण रुकनपुर के अरिल नदी के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास आमरण अनशन पर बैठ गए थे।

आमरण अनशन पर बैठे उन्हें शनिवार को चौथा दिन हो गया है। आमरण अनशन पर बैठे पांच ग्रामीणों की हालत गंभीर हो गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान के डॉक्टर दिनेश प्रताप ने अनशन स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है। जिसमें पांच लोगों की हालत गंभीर है।

Rukanpur 3

डॉ. दिनेश प्रताप का कहना है कि इन लोगों के स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आ रही है और हम इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज रहे हैं लेकिन उप जिलाधिकारी ने धरना स्थल पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझा।

ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों ने उप जिलाधिकारी बरखा सिंह को ज्ञापन दिया था और 5 दिन का समय दिया था। समय पूरा होने के बाद भी उप जिलाधिकारी कलान ने कोई एक्शन नहीं लिया है।

अनशन के तीन दिन बीत जाने के बाद भी उप जिलाधिकारी बरखा सिंह ने धरना स्थल पर जाने की जरूरत नहीं समझी। साथ ही साथ आप को अवगत कराते चले कि जिन पॉच ग्रामीणो की हालत गंभीर है उनमें रामकुमार राठौर, शरीफ, रामशरण, दीनदयाल, आशीष कुमार हैं। वहीं दीनदयाल की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

अनशन में मुनीश परिहार संयुक्त सचिव वार एसोसिएशन शाहजहांपुर,अजय प्रधान, महिपाल वर्मा,अरजीत सिंह,पहलवान यादव, वेदवीर,भानू सक्सेना आदि लोगों ने समर्थन किया। -अशोक कुमार मैथिल

Related News