img

2024 लोकसभा इलेक्शन से पहले बिजली ग्राहकों को महंगाई का झटका लगा है। राज्य के बिजली विभाग ने बिजली के कीमतों में बढ़ोतरी की है। बिजली दाम बढ़ने के उपरांत अब  हर महीने में अब बिजली बिलों में बढ़ोतरी होगी।

जानकारी के अनुसार, डिपार्टमेंट ने मार्च के लिए फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट सरचार्ज का ऐलान किया है। इस बार सरचार्ज में पांच पैसे से 18 पैसे प्रति यूनिट तक की अतिरिक्त इजाफे को मंजूरी दे दी है। मार्केट से खरीदी जाने वाली बिजली के सापेक्ष यूपीसीएल हर महीने के लिए ग्राहकों से सरचार्ज वसूलता है।

सरचार्ज की दरें हर महीने अलग से तय होती हैं। अबकी दफा बीपीएल ग्राहकों को पांच पैसे प्रति यूनिट, घरेलू कनेक्शन पर 11 से 13, कॉमर्शियल कनेक्शन पर सबसे ज्यादा 18 पैसे प्रति यूनिट की दर से अतिरिक्त पेमेंट करना होगा।
 

--Advertisement--