img

नैनीताल पुलिस की एसटीएफ और भवाली की टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जहां टीम ने 850 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को अरेस्ट किया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी बागेश्वर से चरस लाकर हल्द्वानी में तस्करी कर रहा था। आपको बता दें कि नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की ओर से जिले को नशा मुक्त बनाए जाने के लिए नैनीताल के सभी थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में नशा उन्मूलन अभियान चलाकर प्रभावी चेकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने और अवैध बिक्री करने वालों की धरपकड़ करने के लिए निर्देशित किया गया है।

साथ ही जिला स्तर पर गठित एसटीएफ को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

ऐसे में आदेश के क्रम में नशे के विरूद्ध प्रचलित अभियान के दौरान एसपी क्राइम और ट्रैफिक हरबंस सिंह के मार्गदर्शन और सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक भवाली हरपाल सिंह समेत प्रभारी एसटीएफ रविंद्र राणा के नेतृत्व में एसटीएफ और थाना भवाली की टीम की ओर से भवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पाडली की ओर से आ रही बुलेरो गाड़ी में एक व्यक्ति को 850 ग्राम अवैध चरस की तस्करी करते हुए अरेस्ट किया गया।

पकड़े गए शख्स का नाम ललित सिंह है जो बागेश्वर का रहने वाला है। सवाल जवाब के दौरान आरोपी ने बताया कि वह चरस को बागेश्वर जिले में स्थित अपने गांव से लाकर हल्द्वानी में ऊंचे दामों में बेचता था। 

--Advertisement--