समाजवादी पार्टी 164 मोहन विधानसभा में कस्बा न्योतनी में समाजसेवी इमरान अहमद के द्वारा सपा के कार्यकर्ता बैठक और आगामी लोकसभा पर चर्चा का आयोजन किया।
इस दौराना इमरान अहमद ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के द्वारा जो भी कैंडिडेट लोकसभा में तय होते हैं, हम सभी कार्यकर्ता नेता मिलकर उस प्रत्याशी को जिताने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने ये भी कहा कि जनहित में जो भी कार्य होंगे उनको भी करने का प्रयास हम सभी लोगों के द्वारा सामूहिक रूप से किया जाएगा। हम सब लोग प्रत्येक ब्लॉक में बैठक कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।
आपको बता दें कि इस बैठक के आयोजक सपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता इमरान अहमद, जिला सचिव दीपक यादव (देवा), पूर्व अध्यक्ष न्योतनी असलम साहब, रियाज , सेवक लाल रावत, अब्सार अहमद गाजी ,मुशर्रफ, फरीद , असलम, बीडीसी प्रकाश गौतम, सत्येंद्र सिंह छोटू प्रमोद सिंह, चौहान रणधीर सिंह चौहान, दिनेश साहू , डॉक्टर चंद्रपाल, विनोद गौतम, रामविलास, जितेंद्र यादव जीतू, सिराज, मोहसिन, डॉक्टर तसव्वर, डॉक्टर नसीम, सुजीत यादव, एडवोकेट पूर्व विधानसभा अध्यक्ष योगेश यादव, टिंकू चंद्रभान यादव, प्रधान रज्जन यादव और बहुत से सैकड़ों लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
_383939472_100x75.png)
_549138641_100x75.jpg)
_2138976664_100x75.jpg)
_1895531526_100x75.jpg)
_718422400_100x75.png)