कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर से 11वीं की छात्रा से गैंगरेप की एक घटना सामने आई है। जहां दरिंदो ने छात्रा को नशीला इंजेक्शन देकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। छात्रा की हालत बिगड़ने पर आरोपी क्लीनिक में ही छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने दो नामजद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बिधनू क्षेत्र की रहने वाली बेटी घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित एक इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा है। वह 22 नवंबर की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी।
पीड़िता के मुताबिक, रास्ते में प्रॉपर्टी डीलर राज सिंह कार से मिला और कहा कि कार में बैठ जाओ स्कूल तक छोड़ देता हूं। स्कूल छोड़ने के बजाय वह घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के कुल्हौली गांव के पास स्थित एक क्लीनिक ले गया। आरोप है कि यहां डॉक्टर संजू और एक अज्ञात पहले से मौजूद थे। छात्रा को बंधक बनाने के बाद डॉक्टर ने नशीला इंजेक्शन लगाया। अर्धबेहोशी की हालत में तीनों दरिंदों ने उसके साथ गैंगरेप किया।
यह भी पढ़ें. अनुष्का हत्याकांड: संदिग्ध 2 छात्र समेत 5 लोगों का लखनऊ में होगा DNA टेस्ट !
स्कूल की छुट्टी के काफी देर बाद तक छात्रा घर नहीं पहुंची तो मां ने खोजबीन शुरू की। आरोपित राज सिंह पीड़िता की मां से मिला और बताया कि उसकी बेटी की तबीयत बिगड़ गई थी। स्कूल से थोड़ी दूरी पर स्थित क्लीनिक में भर्ती है। मां क्लीनिक पहुंची तो छात्रा बेहोशी की हालत में थी। उसे ग्लूकोज चढ़ रहा था।
क्लीनिक के डॉक्टर ने बताया कि उल्टी और पेट दर्द के कारण हालत बिगड़ी है। ग्लुकोज चढ़ने पर सही हो जाएगी। तीन बोतल ग्लुकोज चढ़ने के बाद देर शाम मां अपनी बेटी को लेकर अपने घर पहुंची। दूसरे दिन पूरी तरह होश में आने पर बेटी ने आपबीती बताई। घर वालों ने अहमदाबाद में पिता को घटना की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें. सावधान : देश के इन हिस्सों में आ सकती है भारी बारिश से तबाही, तेज आंधी व बारिश का सितम जारी
छात्रा के पिता घर लौटे और मंगलवार देर शाम बेटी को लेकर एसएसपी आवास पहुंचे। एसएसपी नहीं मिले, लेकिन कैंप कार्यालय में शिकायत की। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पहले घाटमपुर थाना क्षेत्र का मामला बताया गया लेकिन देर रात तय किया गया कि बिधनू थाना क्षेत्र की घटना है। बिधनू एसओ ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर, क्लीनिक के डॉक्टर और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
--Advertisement--