राजस्थान के जनपद सिरोही में लगभग 15 से 20 औरतों के संग सामूहिक दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी गई है। विक्टिमों का इल्जाम है कि सिरोही नगर परिषद के सभापति और आयुक्त ने आठ-दस से ज्यादा लोगों के साथ मिलकर उनके साथ बलात्कार किया और उनके अश्लील वीडियो भी बना लिए। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ितों ने इल्जाम लगाया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में नौकरी दिलाने की आड़ में सारे लोगों को सिरोही बुलाया गया था।
एक ओर चेयरपर्सन और कमिश्नर ने इल्जामों से मना किया है। वहीं दूसरी तरफ सिरोही एसपी ने कई मर्तबा कोशिश करने पर भी फोन रिसीव नहीं किया। हालांकि एक पुलिस अफसर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कोतवाली थाने में इसे लेकर आठ मामले दर्ज किए गए हैं। आईपीसी की धारा 376 डी, 417 और 384 के तहत केस दर्ज किया गया है। नगर परिषद सिरोही सभापति महेंद्र मेवाड़ा, पूर्व आयुक्त महेंद्र चौधरी एवं उनके सहयोगियों पर इल्जाम लगाए गए हैं।
दोनों ने घटना को झूठा बताकर खारिज कर दिया है। पुलिस अफसरों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सभी एफआईआर में एक जैसे इल्जाम हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
_1549759625_100x75.png)
_319444470_100x75.png)
_1180945512_100x75.png)
_441638052_100x75.png)
_1195473182_100x75.png)