Azamgarh में शादी के नाम पर ऐसे ठगी करता था गिरोह, पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

img

आजमगढ़, 29 मार्च। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ (Azamgarh) पुलिस ने शादी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। देर रात तीन महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि फूलपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आजमगढ़ के अशोक कुमार, शंकर, गुलान भारती, आराधना, रीना यादव उर्फ जीनत और अंबेडकर नगर जिले की पूजा कुमारी को अंबारी चौराहे से गिरफ्तार किया।

Azamgarh fake marriage group busted

हरियाणा में हिसार जिले के सतबीर प्रजापति ने फूलपुर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराकर आरोप लगाया कि आराधना ने उसे अपने भाई की शादी की व्यवस्था करने के लिए बुलाया था, जिसके बाद यह गिरोह आजमगढ़ (Azamgarh) पुलिस के रडार पर आ गया।

गिरोह ने शादी की व्यवस्था करने के लिए 60,000 रुपये चार्ज किए और उन्हें फर्जी आधार कार्ड और विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। पुलिस ने कहा, इसके बाद में वे दुल्हन के लिए रखे गए आभूषण और नकदी के साथ भाग गए। आजमगढ़ (Azamgarh)पुलिस अब इस गिरोह के सदस्यों का आपराधिक इतिहास खंगालने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें-

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें- रेलवे ने आज रद्द की 300 से ज्‍यादा रेलगाड़ियां, देखें पूरी लिस्ट

फाइन आर्ट आजमगढ़ के महिला कलाकरों ने बनाई आर्कषक कलाकृतियां, PM की इस योजना को धरातल पर उतारने का प्रयास

Related News